India Vs Pakistan Asia Cup 2018:Bhuvneshwar Kumar removes Imam Ul Haq-Fakhar Zaman Early | वनइंडिया

2018-09-19 90

Bhuvneshwar Kumar shines in India and Pakistan match as he removed Imam Ul Haq and Fakhar Zaman very early. Imam Ul Haq managed to score only 2 runs. Whereas, Fakhar Zaman failed to open his innings. Bhuvneshwar Kumar's First spell led India on the brinks of taking advantage in Powerplay. #Asiacup2018, #BhuvneshwarKumar, #fakharzaman, #Imamulhaq

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा टक्कर का होता है. लिहाजा, दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है. इस दबाव को झेलने में जो टीम कामयाब हो जाती है. वो मैच अपने नाम कर लेता है. और दबाव झेलने में नाकामयाब रही टीम को बदले में हार का सामना करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही आज के मैच में देखने को मिला. जब महज 3 रन के भीतर ही पाकिस्तान की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट गये. जी हाँ, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक़ और फखर जमान की भारत के खिलाफ एक न चली. और सबसे मजेदार बात ये रही कि इमाम और फखर जमान को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.